Atal Hindustan

Office Address

A-108, Genesis Appartment, Kanak Vrindavan, Sirsi Road, Jaipur-302034

Phone Number

+91-9167000444

Email Address

atalhindustan@gmail.com

कारोबार

पुलिस ने कार का पीछा कर पकड़ा ब्राउन शुगर और चरस, 5 गिरफ्तार

जयपुर में इन दिनों नशा सप्लाई करने वाले गिरोहों के सरगने लगातार बढते जा रहे हैं। इसके बाद भी सप्लायर अलग अलग तरीकों से जयपुर व आसपास के इलाको में नशा बेच रहे है। शनिवार को एसओजी की कारवाई के बाद अब रामनगरिया थाना पुलिस ने नशा सप्लाई करने वाले पांच तस्करों को पीछा कर गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने ब्राउन शुगर व चरस बरामद की है। सप्लायरों में एक आरोपी अंकित पाराशर तो कुख्यात तस्कर है, जो झालावाड़ के अकलेरा इलाके में मादक पदार्थ जयपुर, बूंदी, इंद्रगढ़ व जयपुर के आसपास के इलाकों में सप्लाई करता है। एक आरोपी वाजिद को पुलिस पहले से ही तलाश रही थी। रामनगरिया थाना प्रभारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अंकित पारासर, वाजिद, रवि प्रकाश बैरवा, जाहिद तथा शाहरूख बूंदी में सुमेरगंज मंडी के रहने वाले हैं। इनके पास से 120 ग्राम ब्राउन शुगर और 55 ग्राम चरस बरामद की है। जिसकी बाजार कीमत करीब साढ़े तीन लाख रूपए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे झालावाड़ इलाके से मादक पदार्थ तस्करी कर जयपुर लाते हैं और यहां पर थड़ियों व छात्रों को सप्लाई कर देते हैं। पुलिस अब ऐसी जगहों और छात्रों को चिह्नित कर रही है जिनको ये सप्लाई करते थे। गिरफ्तार वाजिद के अन्य साथियों को मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने कोटा में करीब 60 लाख रुपए के मादक पदार्थ के साथ पकड़ा था तब वाजिद वहां से फरार हो गया था। मामले में रामनगरिया थाने के ही राजेश चौधरी को सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने रामनगरिया चौराहे के पास शनिवार रात को नाकाबंदी की और पांच जनों को गिरफ्तार कर लिया।

Leave A Reviews